भारतीय संस्कृति की महानता के बारे में बचपन से सुनते आए है, परंतु उनके तथ्यों से अनजान है । आज की शिक्षा प्रणाली ही ऐसी है जो हमें हमारी मूल संस्कृति से जोड़ने का प्रयास नहीं करती । जब मैंने भागवत पुराण में श्रीकृष्ण कथा सुनी तो मेरा मन उसकी ओर आकर्षित हुआ जिससे मैंने वेद और पुराणों को जानने का प्रयास किया है। यह अद्भुत ख़ज़ाना है, जिसका एक-एक शब्द अनमोल मोती है, इस दिव्य ज्ञान को आप सभी तक पहुँचाने का एक प्रयास मात्र है। आइए अपनी वैदिक संस्कृति को जानें और उस पर गर्व करें। मुझे हार्दिक प्रसन्नता हो रही है कि आज यह अमूल्य धरोहर आपके साथ साँझा करने की प्रेरणा परमपिता परमात्मा ने प्रदान की है।